6 माह के अंदर ही हुई खराब, एक एक गांव के लिए दो-दो लाख रुपए हुए थे खर्च
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद की 940 ग्राम पंचायत में पिछले वर्ष 20 करोड रुपए से लगी स्ट्रीट लाइट बुझ गई है । उस समय ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि खराब होने पर इसे तत्काल बदल दिया जाएगा। लेकिन लगने के 6 माह के अंदर ही अधिकतर स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से खराब हो गई है । शासन की तरफ से ग्राम पंचायत में करोड़ों खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगाई गई। लेकिन 6 माह के अंदर ही उनकी रोशनी बुझ गई इसके चलते बरसात में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । एक गांव में कम से कम 2 लाख से अधिक खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। गांव के आकार के मुताबिक 100 -110 लाइट एक गांव में लगाई गई थी ।खराब होने पर उसे ठीक करने की कोई पहल नहीं हुई ।
इससे बारिश के दिनों में गांव की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है।
ग्रामीणों के अनुसार इसमें सचिव एवं ग्राम प्रधान को मोटी डील हुई थी ।
इस तरह की दुर्व्यवस्था को लेकर लगभग हर गांव में यही स्थिति है और इसकी पड़ताल की जाए तो हर गांव के लोग नाराज मिलेंगे वही बलिया शहर से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है।
प्रधान व सचिव गुणवत्ता का नहीं रख ध्यान बरसात में लोगों को हो रही दिक्कत
क्या कहते हैं अधिकारी
ग्राम पंचायत में खराब हुई स्ट्रीट लाइट के बदलने का नियम है। इसकी शिकायत करने पर उसे बदल जाएगा। बहुत जल्द ही लाइट को ठीक कराया जाएगा इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं डीपीआरओ
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती