Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedनाली पर लगा ढक्कन क्षतिग्रस्त नगर पंचायत के अधिकारी मौन बड़ी दुर्घटना...

नाली पर लगा ढक्कन क्षतिग्रस्त नगर पंचायत के अधिकारी मौन बड़ी दुर्घटना के इंतजार ?

सलेमपुर नगर पंचायत के कार्य और व्यवस्थाएं भगवान भरोसे

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के ढुलमुल कार्य व्यवस्था से सलेमपुर की जनता त्रस्त है । कही नालियां रोड पर बह रही है तो कही नगर में कचड़ो का अंबार है। तो कही रोड पर लगे नाली के ढक्कन टूटे है ।नगर के सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग से सलहाबाद वार्ड नंबर 6 से होते हुए सेंट जेवियर्स स्कूल तक जाने वाली रोड में विधुत उपकेंद्र कार्यालय से मात्र कुछ कदमों पर नाली पर लगा ढक्कन पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो चुका है ।लेकिन नगर पंचायत सलेमपुर के जिम्मेदारों की नजर इस रोड पर नहीं पड़ रही है । सलेमपुर नगर पंचायत के कार्यों पर तमाम सवाल उठाए जा रहे है आए दिन नगर पंचायत अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है बावजूद नगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यों में सुधार नहीं लाया जा रहा है । यदि नगर पंचायत ऐसे ही उदासीन बना रहा तो रोड के नाली पर लगे क्षतिग्रस्त ढक्कन की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments