
मुजफ्फरपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) एसआईआर को लेकर देशभर में सियासी माहौल गरमाया हुआ है, वहीं बिहार में दो वोटर कार्ड के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है। मामला मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला साहू और उनके दो देवर—दिलीप कुमार व मनोज कुमार—से जुड़ा है। तीनों के नाम 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की दो अलग-अलग बूथों की वोटर सूची में दर्ज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की कार्रवाई
94-मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने जांच के बाद मेयर और उनके दोनों देवर को अलग-अलग नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि 1 जुलाई 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में आपके नाम अलग-अलग मतदान केंद्रों पर दर्ज हैं। सभी को 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
मेयर और देवरों के नाम दो-दो बूथ पर
मेयर निर्मला देवी: नाम दो बूथों की सूची में
मनोज कुमार: बूथ नं.-153, क्रमांक-666, ईपिक नं.-REM1251891 और बूथ नं.-257, क्रमांक-620, ईपिक नं.-G580852996 में दर्ज।
दिलीप कुमार (केदारनाथ रोड निवासी): दो अलग-अलग बूथों की सूची में नाम पाए गए।
अगला कदम
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय तक जवाब नहीं दिया गया तो निर्वाचन नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है, बल्कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश