
क्योंझर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ओडिशा के क्योंझर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बनस्पाल ब्लॉक स्थित एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा गलती से स्कूल के भीतर ही बंद हो गई और पूरी रात वहीं कैद रही। शुक्रवार सुबह जब दरवाजा खोला गया, तो बच्ची गंभीर हालत में मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा ज्योत्सना देहुरी गुरुवार को अन्य बच्चों के साथ स्कूल में मौजूद थी। क्लास खत्म होने के बाद सभी बच्चे घर चले गए, लेकिन ज्योत्सना किसी कारणवश स्कूल के भीतर ही रह गई। इसी दौरान गेटकीपर ने बच्ची की मौजूदगी से अनजान होकर मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर दिया।
घर न लौटने पर परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू की। ग्रामीणों की मदद से रातभर तलाश के बावजूद ज्योत्सना का पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह जब स्कूल का दरवाजा खोला गया, तो छात्रा स्कूल की इमारत के भीतर अचेत अवस्था में पाई गई। तत्काल उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर लेकिन स्थिर बताया।
ग्रामीणों और परिजनों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए स्कूल प्रशासन और गेटकीपर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है और जिला शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।