
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। इनर व्हील क्लब, संत कबीर नगर का वार्षिक पदग्रहण समारोह मुख्यालय स्थित एक होटल में भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष क्लब का थीम “स्टेप अप एंड लीड बाय एग्ज़ाम्पल” रहा। जो सेवा कार्यों में नेतृत्व व प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करने की भावना को उजागर करता है।

समारोह में वंदना गुप्ता ने क्लब की अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके साथ सचिव अनिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता जैन, आईएसओ श्वेता पांडेय समेत अन्य नई कार्यकारिणी सदस्यों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदना से हुई। निवर्तमान अध्यक्ष सुनीता अग्रहरि ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
नव निर्वाचित अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “इनर व्हील केवल एक संस्था नहीं, यह सेवा, सशक्तिकरण और सहयोग की जीवंत भावना है। इस वर्ष हम शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ठोस कार्य करेंगे।”
इस अवसर पर क्लब द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय बनियाबारी के छात्रों को स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई। वहीं, नए सदस्यों के रूप में कीर्ति हिम्मत सिंह और ममता जैन को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। जो क्लब की पर्यावरण जागरूकता की भावना का परिचायक रहा।
समारोह में बीते वर्ष किए गए रक्तदान शिविर, महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान तथा जरूरतमंदों को सहायता जैसे सामाजिक कार्यों की झलक भी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब एडिटर डॉ. सोनी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव अनिता अग्रवाल ने किया।
इस गरिमामयी आयोजन में सुधा रुंगटा, मनीषा रुंगटा, उषा जैन, उर्मिला श्रीवास्तव, चित्रा श्रीवास्तव, अनीता खत्री, रवनीत कौर, ज्योतिका बिस्वास, ममता चिरानिया, सीमा मिश्रा, ममता श्रीवास्तव, अंजलि श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहीं।