Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा ने बैठक में समस्याओं को लेकर बनाई रणनीति

भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा ने बैठक में समस्याओं को लेकर बनाई रणनीति

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिंचाई डाक बंगला परिसर में रविवार को भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष मुंशी प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 24 जून को वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस भव्यता से मनाये जाने, जातीय जनगणना, जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लेखपालों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने सहित अन्य कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष गोंड ने कहा कि आगामी 24 जून को जिला मुख्यालय पर वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समारोह भव्यता के साथ शौर्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा गलत बयानबाजी की जा रही है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में आकर ग़लत बयानबाज़ी करता है तो संगठन लड़ाई लड़ेगा। संरक्षक रामधनी गोंड ने संगठन की ऐतिहासिकता पर बोलते हुए बताया कि गोंड जाति का संगठन बहुत ही पुराना संगठन है। इसकी एकता और अखंडता को हमें सदैव बरकरार रखना होगा। सरकार द्वारा जातीय जनगणना प्रस्तावित है। जातीय जनगणना शुरू होने पर जनगणना के अभिलेख में हमें अपनी जाति केवल गोंड दर्ज़ कराना है। संचालन जिला सचिव प्रेम कुमार शाह ने किया। बैठक को ओमप्रकाश गोंड, प्रेम कुमार शाह, वीर बहादुर गोंड, सुजीत कुमार गोंड, ब्रह्मानंद गोंड, पवन गोंड, विशाल गोंड, विकास गोंड और डॉ. नरेन्द्र गोंड ने संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. पूर्णमासी देहाती, स्वर्गीय बाबूराम विद्यार्थी और संगठन के पुराने साथी स्वर्गीय तीर्थराज गोंड के स्वर्गवासी होने पर 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पितकया गया। इस दौरान मदन गोंड, रामाश्रय गोंड, रामशृंगार गोंड, आशुतोष शाह, राधेश्याम गोंड, जयप्रकाश शाह, उमेश गोंड, राजीव गोंड, ध्रुपदेव शाह, ज्योति गोंड, शिवी गोंड, सरोज गोंड, रामअवतार गोंड, राजमंगल गोंड लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments