July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलयुग में राम से ज्यादा उनके नाम का महत्व-सितार बाबा


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)प्रतिदिन की भांति पांडे के अहिरौली गांव में प्रेम दास उर्फ सितार बाबा के मुखारविंद से स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने राम कथा का श्रवण किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कथा के माध्यम से संबोधित करते हुए सितार बाबा ने कहा कि कलयुग में राम से ज्यादा राम के नाम का महत्व है राम नाम के संकीर्तन से सकल चराचर के जीव अपने मुक्ति का मार्ग प्राप्त कर सकते हैं कथा को आगे बढ़ाते हुए माता पार्वती का हीमांचल राज के यहां जन्म के प्रसंग को सुंदर तरीके से प्रस्तुत करते हुए लोगों को भाव विभोर कर लिया माता पार्वती के द्वारा शिव को प्राप्त करने के लिए उनके हठधर्मिता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और कथा स्थान को शिव मैं बना दिया इस अवसर पर पवन कुमार पांडे बद्रीनाथ पांडे राजू पांडे झुनू पांडे निशांत पांडे नागाजी पांडे निशांत पांडे सहित दर्जनों लोगों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया कथा के अंत में आरती के बाद सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण किए और अपने अपने घर को चल दिए