July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अहंकारी रावण के विशाल पुतले का हुआ दहन जय श्री राम से गुजयमान हुआ मेला

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाला तरहर व भूपगंज बाज़ार पयागपुर में चल रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का समापन विशालकाय रावण का पुतला बनाकर बहराइच गोंडा मार्ग के किनारे ग्राम झाला तरहर के पास व भूपगंज बाज़ार पयागपुर में चल रहे रामलीला में रावण दहन पैतौरा टंकी के पास मैदान में किया गया।भूपगंज बाज़ार रावण दहन में रामलीला का मंचन कर मेघनाद, कुम्भकर्ण वध के साथ रावण वध कर पुतला दहन किया गया।अहंकारी रावण का पुतला जलाकर समाज में सत्य और असत्य का संदेश दिया गया। जिसमें गांव व क्षेत्र से भारी संख्या में महिला व पुरुष तथा बच्चों ने राम रावण कुम्भकर्ण का घमासान महायुद्ध को देखकर रोमांचित हुए। रावण का वध होते देख सभी लोगों ने जय श्री राम व अधर्म का नाश हो का नारा लगाया जिसमें सम्पूर्ण वातावरण जयकारों से गूंज उठा।इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ,आनंद बिहारी शुक्ल, सरकार गुलाब सिंह ,मनोज सोनी,मोहित शुक्ला,तहसीलदार पांडे, प्रबंधक ,रामचंद्र सिंह , दद्दन सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।