July 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रंगदारी न देने पर महिला शिक्षामित्र का मकान ढहाया, आरोपी अब भी बेखौफ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उस्का खुर्द गांव में रंगदारी न देने पर दबंगों द्वारा एक महिला शिक्षामित्र का मकान ढहा दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता पुष्पा देवी की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़िता और उसके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।
पीड़िता पुष्पा देवी, सरैया -अतरौरा गांव की निवासी हैं तथा तेनुआ राय गांव में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में उस्का खुर्द गांव में सड़क किनारे एक बिस्वा ज़मीन खरीदी थी, जिस पर उन्होंने चहारदीवारी कर निर्माण कार्य शुरू किया था। तभी से गांव के ही दबंग रामजतन मौर्या व उनके सहयोगी उक्त ज़मीन पर अवैध कब्जे की नीयत से उन्हें लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं।
पीड़िता के अनुसार, कई बार निर्माण कार्य में बाधा डाली गई और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। 5 जुलाई की रात दबंगों ने जेसीबी मशीन से उनके मकान को गिरवा दिया। उस वक्त पुष्पा देवी स्वयं मौके पर नहीं थीं, लेकिन उनके परिजन घर पर मौजूद थे। घटना से पूरे परिवार में दहशत फैल गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रामजतन मौर्या व अन्य आरोपी उनसे पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे और मना करने पर मकान खाली करने व जान से मारने की धमकियाँ दी गईं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं। इस स्थिति से आहत पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर कानून का भय स्थापित किया जाए।