September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हेडमास्टर और उनके दोस्तो ने मिलकर किया स्मार्ट क्लास की स्थापना

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) हौसला बुलंद होतो कोई भी कार्य करना नामुमकिन नहीं इस बात को सिद्ध करते हुए दिनांक 7 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय चकरवा बहोरदास में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्र की जिद्द थी कि वह अपने स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्थापना अवश्य करेंगे। फंड के अभाव में इसकी स्थापना नहीं हो पा रही थी लेकिन उनके मित्रों चंदन उपाध्याय और मुकेश पाण्डेय ने उन्हें साहस दिया और सभी लोगो ने मिलकर स्वयं के व्यय से यह कार्य पूर्ण कर लिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्र ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर सरिता जायसवाल ,गुड्डी देवी ,अनिता तिवारी, ज्ञानप्रकाश,शैल, सरस्वती देवी, हेमंत आदि मौजूद रहे।