राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन हैंडओवर हुआ नहीं, जर्जर हो गया
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। एक करोड़ 71 लाख 96 हजार की लागत से बना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का भवन हैंडओवर नहीं होने से बेकार हो रहा है। करीब आठ साल पहले बना यह भवन जर्जर अवस्था में हो चुका है। भवन से सट कर छप्पर डालकर अवैध कब्जा भी कर लिया गया है। दूसरे के भवन में कॉलेज का संचालन हो रहा है।
शासन की तरफ से कक्षा छह से दस तक की छात्राओं की पढ़ाई के लिए वर्ष 1989 में सलेमपुर को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मिला। जगह के अभाव में उस वक्त अपना निजी भवन नहीं बन सका। इसके बाद नगर के भरौली वार्ड में आठ सौ चौहतर रुपये के एक किराए के मकान में पठन-पाठन का कार्य शुरू हुआ। लगातार 14 वर्ष किराए के मकान में रहने के बाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली लाला में संचालित किया गया। अब वर्तमान में सलेमपुर स्थित सरवार संस्कृत महाविद्यालय में संचालित हो रहा है । इस राजकीय कन्या विद्यालय के भवन के संदर्भ में सलेमपुर के कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों और कई समाचार प्रतिनिधियों ने समय समय पर खबर प्रकाशित कर मांग किया लेकिन इस भवन और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पर किसी जनप्रतिनिधि और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है । इस भवन को देखने से ही लग जाता है की इस भवन के निर्माण में बड़ा खेल हुआ है और कही न कही ये राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का भवन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा है ।
More Stories
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम आयोजित
डीएम एवं एसपी ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
जे एन सी यू मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन