बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को प्रधान संग ग्रामीणों ने नाव चलाने को लेकर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौपा।
समस्याओं से जूझ रहे परसिया देवार और विशुनपुर देवार के ग्रामीणों ने सोमवार को नाव चलाने को लेकर विशुनपुर देवार के प्रधान ओमप्रकाश यादव के साथ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को पत्रक सौपा। और मांग किया की अगर जल्द से जल्द नाव नहीं चलाई जायगी तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।जबकि उपजिलाधिकारी ने जलस्तर घटने पर नाव चलवाने की बात कही। वही
विशुनपुर देवार प्रधान ओमप्रकाश यादव ने बताया की नाव न चलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया की सरकारी नाव न चलने से राज मिस्त्री, दुग्ध व्यवसाई, एवं ग्रामीणों को प्राइवेट नाव से आने के लिए 50रूपये भाड़ा देकर आना पड़ता है। इस दौरान पुरुषोत्तम यादव, रमाशंकर, रामआश्रय सिंह, संतोष कुमार सिंह, सोनू पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – ‘आई लव मुहम्मद’ प्रदर्शन हिंसा: नदीम की गिरफ्तारी से खुल सकती है पूरी साजिश