Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी,एसडीएम सहित बीएसए से किया विभिन्न मुद्दों पर शिकायत

प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी,एसडीएम सहित बीएसए से किया विभिन्न मुद्दों पर शिकायत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा चक गोबरहीं के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्राथमिक विद्यालय परसा चक गोबरहीं में तैनात शिक्षामित्र सुशीला वर्ष 2003 से इस पद पर हाईस्कूल व इण्टर की संस्कृत विद्यालय से हासिल की गई डिग्री के आधार पर कार्यरत हैं। उन्होंने उनके डिग्री पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी जांच कराए जाने तथा साथ ही उचित कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।वहीं दूसरी शिकायत उप जिलाधिकारी सदर को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर उनसे मामले की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत में स्थित सभी पोखरियों का 10 वर्षीय पट्टा हुआ है । पट्टाधारक द्वारा उसकी एक भी वार्षिक किश्त नहीं भुगतान की गई है । ऐसे में उन्होंने उक्त पट्टा व रसीद की जांच कराकर आरसी की कार्रवाई किए जाने की मांग किया है । तीसरी शिकायत विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर निवासी एवं ग्राम प्रधान वंदना देवी के पति व प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल ने डीएम को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर उनसे मामले की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उनके ग्राम पंचायत में स्थित लमुआ पोखरी शिवमंदिर के बगल में 24 डिसमिल बंजर जमीन उपलब्ध है । जिस पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा जबरन मिट्टी गिराकर कब्जा किया गया है जिसकी शीघ्र ही पैमाइश कराकर उस पर से अवैध कब्जा हटवा कर उस जमीन पर तार बाड़ा लगवाकर घेराबंदी कराए जाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments