July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लोदी किसान पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज महादेवपुर सेनपुर अतरौलिया आजमगढ़ में, 414 चिन्हित छात्र छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन मिलते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। स्मार्टफोन पाने वाली छात्राओं ने विद्यालय परिवार एवं सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा किया।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोदी किसान पीजी कॉलेज महादेवपुर सेनपुर आजमगढ़ के प्राचार्य डॉ रामाश्रय यादव, हीरालाल यादव बड़े बाबू, सुनील यादव प्राध्यापक, विपुल शुक्ला प्राध्यापक एवं कमलेश जी लिपिक उपस्थित रहे।