Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedमहिला महाविद्यालय की 337 छात्राओं को स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के खिले...

महिला महाविद्यालय की 337 छात्राओं को स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

कन्हैया यादव
बघौचघाट। (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड पथरदेवा अंतर्गत बघौचघाट स्थित देवता देवी महिला महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत देवता देवी महिला महाविद्यालय में सत्र 2022,23 की उत्तीर्ण बीए तृतीय वर्ष की 337 छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किए गए।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पथरदेवा व पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संकल्पित हैं।सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए काफी प्रयासरत है।मोबाइल के माध्यम से छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकती है।विशिष्ट अतिथि प्रधानसंघ अध्यक्ष पथरदेवा मुरारी मोहन शाही ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विकास की गंगा बहा रही है।स्मार्ट फोन छात्राओं के पढ़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा।छात्राएं इसका सही उपयोग करें।कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, दयाशंकर शास्त्री,सरोज मिश्रा,प्रवक्ता विजय राव, प्रवक्ता दिनेश सिंह कुशवाहा,प्रवक्ता रामप्रीत कुशवाहा,रवीश तिवारी,डॉ साकिर अली,जीपू शाही,कुंवर राय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीआर ठाकुर ने किया।प्रबंधक नीलेश्वर राय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान सतेंद्र राय,मुकेश राय,कवि ईश्वर देव सिंह,विकास राय,संजय राय,विवेक राय,रामायण साहनी,गिरिजेश कुमार,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments