December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकार युवाओं को ज्ञान के सागर से जोड़कर भारत को विश्व गुरु बनाना चाहती है: पुष्पा चतुर्वेदी

छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत परास्नातक के कुल 42 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरित किया गया शेष छात्रों को ई केवाईसी के उपरांत शीघ्र ही वितरित किया जाएगा। वितरण समारोह की मुख्य अतिथि सचिव/प्रबन्धक पुष्पा चतुर्वेदी रहीं। महाविद्यालय में सत्र 2022- 23 व 2023-24 में एमए, एमकॉम व एमएड परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट दिए गए।
मुख्य अतिथि श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार युवाओं को ज्ञान के सागर से जोड़कर भारत को विश्व गुरु बनाना चाहती है। मनुष्य की सोच आवाज में बदलती है और वह आवाज पूरे ब्रह्मांड में विद्यमान रहता है।
प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी टैबलेट का उपयोग अपने कैरियर को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए करें। उन्होंने शासन की योजना और टेबलेट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान देने से ज्ञान बढ़ता है। छात्र-छात्राएं इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, डॉ. केएम त्रिपाठी, डॉ. रमेश कुमार, श्रीकृष्ण पाण्डेय, शालिनी मिश्रा, डॉ. पूनम यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।