Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedसरकार बताएं किस सन के सर्किल रेट से किसानों को मुआवजा दे...

सरकार बताएं किस सन के सर्किल रेट से किसानों को मुआवजा दे रही -विजय रावत

किसानों को जागरूक करने के लिए निकालेंगे टैक्टर रैली- विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार के चौथे दिन रामजानकी मार्ग भुमी बचाओ संघर्ष समिति ने गाँवो मे जन सम्पर्क कर किसानों को उनके हक के बारे मे बताया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि आप अपने हक को जानिए और संघर्ष में साथ दे यह लडाई बहुत बडी हैं, जिसमे आप सब के सहयोग की जरूरत है। अगर हमारी बात सरकार नहीं मानी तो लोक सभा चुनाव भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों के प्रति ठीक नही है अधिकारी कह रहे है कि हम सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा किसानों को दे रहे है, लेकिन यह नहीं बता रही हैं की वह किस सन् के सर्किल रेट से किसानों को मुआवजा दे रही हैं, जिसको लेकर किसानों मे भ्रम पैदा हैं अगर किसानों को सर्किल रेट किस सन के हिसाब से दिया जा रहा हैं, यह नहीं बताया गया तो हम किसानों की लडाई आर पार कि लडेंगे और जरूरत पडी तो किसानों को जागरूक करने के लिए टैक्टर रैली भी निकालने का काम करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से श्रीराम यादव, अवधेश मिश्रा, सुरेश शर्मा, कृष्ण न्नद यादव, संजय कुमार, राजन दुबे, जयप्रकाश यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments