रोहतास(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव में सोमवार की सुबह प्रेम-प्रसंग को लेकर बड़ा हत्याकांड सामने आया। गांव की 20 वर्षीय युवती रूबी कुमारी का शव उसके प्रेमी बजरंगी रजवार (निवासी- कोईडीह) ने अचानक गांव लाकर परिजनों के हवाले कर दिया। युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप सीधे बजरंगी पर लगाया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दो माह पूर्व भगाकर ले गया था प्रेमी
मृतका की मां मनोरमा देवी ने बताया कि उनकी बेटी रूबी को लगभग दो माह पूर्व बजरंगी रजवार बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस संबंध में परिवार की ओर से तिलौथू थाना में सूचना भी दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, बजरंगी रूबी को नासरीगंज थाना क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुपाकर रखे हुए था।

रविवार की रात हुई आखिरी बातचीत
मृतका की मां के मुताबिक, रविवार की देर रात करीब 11 बजे रूबी ने उनसे मोबाइल पर बातचीत की थी। फोन पर रूबी ने अपनी मां से कहा था- “मां, हमसे मिलने क्यों नहीं आ रही हो?” इसके कुछ ही घंटे बाद सोमवार की सुबह परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली।

पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है आरोपी
गांव वालों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंगी रजवार पहले से शादीशुदा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह रूबी कुमारी को प्रेमजाल में फंसा कर अपने साथ ले गया था।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। तिलौथू थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कि मृतका की मां के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही होगा।

You missed