Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौके पर ही मौत पहुंचे उपजिलाधिकारी:...

आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौके पर ही मौत पहुंचे उपजिलाधिकारी: हरिशंकर लाल

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

उत्तर प्रदेश देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनकटा विकास खण्ड में अर्पिता गुप्ता पुत्रि राजू गुप्ता निवासी ग्राम परसौनी आनंदघन की बुधवार 10 जुलाई 024 को आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही हुई मौत।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार 10 जुलाई 024 को आकाशीय बिजली के गिरने से एक 12 वर्षीय युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतका का की पहचान अर्पिता गुप्ता पुत्रि राजू गुप्ता निवासी ग्राम परसौनी आनंदघन के रूप में हुई है। अपने न्याय युक्त कार्यों से भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके उप जिलाधिकारी भाटपार रानी हरी शंकर लाल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा है कि इस दैविक आपदा के घड़ी में दैविय आपदा राहत के तहत जो भी सरकार से मदद संभव होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments