Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवन क्षेत्राधिकारी ने पौधारोपण स्थल का किया निरीक्षण

वन क्षेत्राधिकारी ने पौधारोपण स्थल का किया निरीक्षण

गोला/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोला तहसील क्षेत्र के, समय पडोली मंदिर परिसर में होने वाले पौधारोपण का वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह ने पोखरी के किनारे पौधारोपण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समय थान मंदिर परिसर में विगत कुछ वर्ष पहले पौधारोपण का कार्य कराया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पोखरी स्थल के किनारे फिर से पौधारोपण किया जाएगा । वन क्षेत्राधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मी को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर पौधे मर चुके हैं, वैसे स्थान पर स्वस्थ्य पौधों को लगाकर उसमें पानी देने के लिए जगह बनाएं। अगला पौधा लगाने के दौरान विभाग द्वारा तय किए गए मानक रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसके संपादन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से भी बात की, ग्रामीणों से कहा कि पौधे को पशुओं से बचाने में आप सभी का योगदान चाहिए। इस दौरान सभी ग्रामीण मौजूद रहेI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments