Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedधू- धू कर जल रहा दक्षिणी चौक वन रेंज का जंगल, जिम्मेदार...

धू- धू कर जल रहा दक्षिणी चौक वन रेंज का जंगल, जिम्मेदार मना रहे मंगल

दक्षिणी चौक वन स्थित सोनाड़ी मन्दिर से 200 मीटर दूरी का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग हरियाली के मामले में जिला मुख्यालय का मुकुट जैसा शोभा बनाये हुए है। सौन्दर्य को और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह तरह की योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रही है। ताकि आने वाले समय मे पर्यटकों को लुभाया जा सके। लेकिन इन दिनों वन विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारी जंगल की सुरक्षा करने में विफल नजर आ रहे है। दक्षिणी चौक वन रेंज के अंतर्गत सोनाड़ी क्षेत्र में जंगल धू-धू कर जल रहा है। सम्बन्धित बीट अधिकारी सहित वन रेंज के आला अधिकारी मौन धारण किये हुए है। प्राप्त समाचार के अनुसार दक्षिणी चौक वन रेंज के अंतर्गत सोनाड़ी क्षेत्र में जंगल धू- धू कर जल रहा। सोनाडी़ देवी
मन्दिर से मात्र 200 मीटर दूरी पर यह घटना घटित हुआ, लेकिन जिम्मेदार वहां आग बुझाते नही देखे गए। जिससे हरियाली पर संकट इन दिनों मंडरा रहा है।वन विभाग की ये लापरवाही जिलाधिकारी के जंगल सफारी जैसी योजना को धूमिल करने का संकेत कर रहा है। ऐसे में समय रहते जिला प्रशासन नही जगा तो विकास की जगह पर विनाश सुनिश्चित है। इस सम्बंध में प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे एवं एसडीओ अनुराग तिवारी से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments