
त्योहार से पहले गुणवत्ता पर सख्ती, 10 खाद्य नमूने लिए गए जांच हेतु

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व से पूर्व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिलावटखोरी पर लगाम कसते हुए सख्त कदम उठाया है। विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने महानगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा मिलावट रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन निगरानी अभियान के तहत की गई है।
तहसील खजनी क्षेत्र में लिए गए नमूने
- बाबा गोरक्षनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, एकडंगा,सैंपल: मिश्रित दूध 2. ग्रीन गार्डन रेस्टोरेंट, बढ़नी सैंपल: पनीर 3. यादव कुल्फी सैंपल: दही 4. यादव कुल्फी ,सैंपल: कुल्फी 5. यादव कुल्फी,सैंपल: पनीर 6. कुमार कुल्फी सैंपल: कुल्फी
तहसील सदर क्षेत्र में लिए गए नमूने - DK Retails Pvt. Ltd., राप्तीनगर
सैंपल: सुपर गरम मसाला (ब्रांड: Suhana) - DK Retails Pvt. Ltd., राप्तीनगर
सैंपल: काली मिर्च साबुत (ब्रांड: Victory) - DK Retails Pvt. Ltd., राप्तीनगर
सैंपल: देसी चाउमिन (ब्रांड: Yu) - DK Retails Pvt. Ltd., राप्तीनगर
सैंपल: फालूदा (ब्रांड: Weikfield)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रक्षाबंधन जैसे त्योहार को देखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आमजन तक शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री ही पहुंच सके।
More Stories
भाजपा के जनविरोधी नीतियों को जन जन पहुंचाने का कांग्रेसियों ने लिया निर्णय
कांग्रेस ही है अल्पसंख्यक समुदाय की सच्ची हितैषी – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
फर्जीवाड़ा, धमकी और नकली नोटों के गोरखधंधे में फंसा सपा का जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह गिरफ्तार