
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार चौराहे पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को जयकारे की घोष के साथ महा शिवरात्रि का पर्व प्रारंभ हुआ।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद प्रजापति द्वारा मंदिर की साफ सफाई की गई थी। शुक्रवार को प्रातःकाल से ही क्षेत्रीय महिलाएंअपनी थाली में विभिन्न प्रकार के फल भांग आदि सजाकर शिवालय पहुंची और वहां पर बैठकर पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद शिव बाबा के चरणों पर साथ में ले गई फलों को चढ़ाया और अपने मन की मुरादे मांगी। इस मौके पर क्षेत्रीय वार्ड सदस्य अमरजीत पासवान, सुभान आजमी, राहुल कुमार सहित तमाम समाज सेवियों ने भक्तगणों के स्वागत में चहल कदमी करते हुए नजर आए । वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मंदिर प्रांगण के चारों तरफ अपनी फोर्स लगाकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
More Stories
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न