देवरिया में सनसनी: बाथरूम में लाइसेंसी बंदूक से युवक ने खुद को गोली मारी, मौके पर मौत
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार की रात पड़री बनमाली गांव में 40 वर्षीय रविशंकर सिंह ने अपने ही लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात लगभग आठ बजे का है, जब घर में मौजूद परिजनों ने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर लोग बाथरूम की ओर दौड़े, लेकिन तब तक रविशंकर की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
सीओ मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पास से लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई है और उसे कब्जे में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविशंकर सिंह गांव में एक शांत और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, जिससे उनकी आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
