December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राहत सामग्री पाकर खिल उठे बाढ़ पीड़ितों के चेहरे

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगरपालिका क्षेत्र केवटलिया के बाढ़ प्रभावित लोगों में समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल के द्वारा राहत सामग्री वितरीत किया गया।
सरयू नदी के उफान पर होने से लोगों के घरों में खाने के लिए राशन तक नहीं बचा था लोग अपने घरों में रूखा सूखा खाकर रहने पर मजबूर हो गए थे, जिसकी सूचना किसी के द्वारा समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल को दिया गया श्रीपाल ने अपने ट्रैक्टर ट्राली से लगभग सैकड़ो परिवारों में राहत सामग्री वितरित किए राहत सामग्री पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे। संपर्क सूत्रों की माने तो श्रीप्रकाश पाल हर आपदा में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करते हैं, जिसके लिए बरहज की सभी जनता ने हर मुसीबत में श्री प्रकाश पाल को याद करती रहती है और श्रीप्रकाश पाल लोगो की हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
राहत सामग्री को बांटने के लिए आमजनमानस ने श्रीप्रकाश पाल का काफी सहयोग किया।