संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित गन्ना विकास इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन किया गया, जिससे विद्यालय परिवार और स्थानीय क्षेत्र में संतोष एवं उत्साह का वातावरण बना रहा।
चुनाव परिणामों के अनुसार पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। अमरेश कुमार सिंह प्रबंधक, पारस नाथ गुप्त उपाध्यक्ष और सुबोध शर्मा उप-प्रबंधक के रूप में चयनित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों ने समिति के संचालन को पारदर्शी, व्यवस्थित और छात्र हितों के अनुरूप करने का संकल्प लिया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र ने कहा कि वे संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता और अनुशासन को और मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उपाध्यक्ष पारस नाथ गुप्त ने विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया, जबकि उप-प्रबंधक सुबोध शर्मा ने शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
स्थानीय नागरिकों एवं शिक्षकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि नई समिति विद्यालय को प्रगति के नए पथ पर अग्रसर करेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानाचार्य समय देव पाण्डेय, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के राजेश प्रकाश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहेl