November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खराब ईट से बनाया जा रहा था नाली खण्ड विकास अधिकारी मेहनगर ने रोका काम

मेहनगर/आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। मेहनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलाईच में ग्राम प्रधान शिवानंद यादव के द्वारा नाली का कार्य कराया जा रहा था जिसमे ख़राब ईट का प्रयोग किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर स्वेतांग सिंह से किया। स्वेतांग सिंह के द्वारा ग्राम सचिव रविंद्र यादव को तत्काल मोके पर भेज कर वीडियोग्राफी करवाया, ख़राब ईट पाए जाने पर काम को रोकने व भुगतान नहीं करने का आदेश दिया|। आप को बताते चले की कार्य योजना में बिलास के घर से रामवृक्ष के खेत तक नाली बनाने के लिए एक लाख बीस हजार का एस्टीमेट बनाया गया था, जिसमे खराब ईट का प्रयोग किया जा रहा था। ज़ब रविंद्र यादव से इस सम्बन्ध पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की खराब ईट का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर मुख्य विकास अधिकारी व विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर को भेजा गया था जिसका संज्ञान लेते अधिकारियो ने जांच कर कार्यवाही किया |