Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedसप्तमी पूजा के साथ खुले माँ आदिशक्ति के पट, भक्तों ने किए...

सप्तमी पूजा के साथ खुले माँ आदिशक्ति के पट, भक्तों ने किए माँ के दर्शन

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पूजा के साथ ही जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित माँ आदिशक्ति के पट खुलने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही मां दुर्गा की आकर्षक और भव्य प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में माता के सप्तम स्वरूप माता कालरात्रि की आराधना भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ की जा रही है। अल सुबह से ही पूजा पंडालों और मंडपों में महिलाओं से लेकर युवाओं और युवतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। हाथो में पूजा की थाली लिए भक्तों की भीड़ हर पंडाल और मंडप में देखने को मिली। हर एक भक्त मां के दिव्य स्वरूप के दर्शन की अभिलाषा लिए याचक बन कर पंडाल और मंडप में दिखा और विधि विधान के साथ माता को लाल चुनरी के साथ प्रसाद का भोग अर्पण किया। फल,फूल और पूजन सामग्री से मां की पूजा अर्चना कर उनका आवाहन किया। सप्तमी की तिथि सारा दिन रहने के कारण भक्तो ने सारा दिन माता की उपासना किया।
इस अवसर पर पूजा पंडालों में बज रहे शारदीय नवरात्रि के कई प्रसिद्ध भजन भक्तो के कानो में मिश्री घोल रहे थे। तो कहीं डीजे के शोर से माँ को प्रसन्न करने के की कोशिश जारी है।
सर्वत्र उत्साह व उमंग का माहौल है। शंख और घंट-घड़ियाल की ध्वनि-प्रतिध्वनि गूँज रही थी। धूप दीप से माहौल सुभाषित है। सर्वत्र भक्ति और आस्था की धारा प्रवाहित हो रही है। चहुंओर माँ जगत जननी के जयकारे गूंजते रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments