July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले को प्राप्त हुए 2655.00 मै. टन इफको डी.ए.पी.

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) 2655.00 मै. टन इफको डी.ए.पी. की रैक जनपद को प्राप्त हुयी जिसे सहकारी समितियों/सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रों/एग्रीजंक्शन/इफको

ई-बाजार पर प्रेषित करा दिया गया है। पी.सी.एफ. बफर में प्रीपोजिशनिंग योजना के अन्तर्गत भण्डारित डी.ए.पी. जो पुराने रेट की है को भी समस्त विकास खण्डों की सहकारी समितियों पर प्रेषित कराया जा रहा है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता श्री नीरज कुमार ने बताया कि किसानों से अपील है कि उर्वरक खरीदते स