
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को अतिक्रमण हटवाने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित विद्युत पोल को शिफ्ट कराने व आवश्यकता के अनुरूप विद्युत तारों को ऊंचा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को श्रद्धालुओं की सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार उपस्थित रहें।
More Stories
भारत रत्न बाबा डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर के सम्मान में संगोष्ठी आयोजित
लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज
पंचायत भवन निर्माण अधर में ,नही हो पा रहा है ग्रामीणों का कार्य