
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में प्रकृति के नाम एक ऐतिहासिक संकल्प पूरा किया गया।एक पेड़ मां के नाम 2.0″ अभियान के अंतर्गत जनपद में, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तय 37 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य की प्राप्ति में शाहजहांपुर ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं नोडल अधिकारी बी चंद्रकला के साथ ही शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सेना, नगर निगम, और हजारों जागरूक नागरिकों की सहभागिता ने आज के वृक्षारोपण को एक ऐतिहासिक क्षण में परिवर्तित कर दिया।
पीपल घाट व राईखेड़ा क्षेत्र में हरिशंकरी, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नगर निगम द्वारा ग्राम राईखेड़ा स्थित ऑक्सीवन में 12,500 पौधे तथा सेना भूमि पर 3,200 पौधे रोपित किए गए।
इस अभियान में वन विभाग सहित सभी विभागों की सहभागिता सराहनीय रही। पौधारोपण मात्र एक प्रतीक नहीं, यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए शुद्ध वायु, हरियाली और जीवन रक्षा की दिशा में हमारा उत्तरदायित्व है।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद जनपदवासियों से आग्रह किया है
केवल एक दिन का उत्सव न मानें, बल्कि एक सतत आंदोलन समझें। 10 जुलाई को अमृत सरोवरों, 11 जुलाई को विद्यालय परिसरों और 12 जुलाई को भैंसी नदी के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। आइए, इस हरियाली की रचना में हम सब सहभागी बनें।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व