December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने किया तहसील का निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा शुक्रवार को तहसील खड्डा का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी खडडा द्वारा बताया गया कि खड्डा तहसील अंतर्गत कुल 100 ग्राम पंचायतें हैं, तथा 30 लेखपालों के सापेक्ष 22 लेखपाल कार्यरत हैं। उन्होंने आवासीय भवन के निर्माण के संबंध में पूछताछ की जिससे क्रम में बताया कि बताया गया कि टाइप वन, टाइप टू, टाइप 3,एवं टाइप 4, आवास बनना है ।तहसील की समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर कर्मचारियों की कमी बताई गई इस क्रम में उन्होंने तहसील में अमीनो की कुल संख्या माह में कितने दिन कोर्ट चल रहा है लंबित वादों की संख्या तथा 2013-14 के लंबित वादों से संबंधित पत्रावली मांग कर जांच की गई। इसी प्रकार कंप्यूटराइज खतौनी दर्ज हुआ है कि नहीं, इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बुकलेट का प्रोफार्मा सही कराने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आर-6 एवं आर-9 रजिस्टर का निरीक्षण किया साथ ही 5 साल पुराने वादों की संख्या, तथा 5 साल से ऊपर के वादों की संख्या के बारे में जानकारी ली ।इसी क्रम में 1 साल के अंदर कितने वरासत दर्ज किए गए कितने का डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया, वरासत की संख्या कम होने पर तहसीलदार को फटकार भी लगाई गई। अमीनो की संख्या 05 बताए गए तथा अस्थाई रूप से 12 अमीन सीजनल बताए गए तथा बड़े बकायेदारों से वसूली हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मत्स्य पट्टे के संबंध में निर्देशित किया गया जिनका पट्टा का कार्यकाल पूर्ण हो गया है, उसे दूसरे को आवंटित किया गया या नहीं इस संबंध में जानकारी मांगी गई तथा तहसील अंतर्गत तालाबों की संख्या, वृक्षारोपण, नालों, की संख्या की जानकारी लेने पश्चात बड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लेखपाल तथा कानूनगो का सर्विस बुक का भी निरीक्षण किया गया तथा गार्ड फाइल में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मत्स्य पट्टे से प्राप्त आय के संबंध में जानकारी लेने पश्चात निर्देशित किया गया कि, प्राप्त आय को संबंधित को शीघ्र स्थानांतरित कर दिया जाए ।वादों के निस्तारण की स्थिति पोर्टल पर अपडेट है कि नही इसकी भी जानकारी ली गयी। तत्पश्चात तहसील के पुराने भवनों का भी निरीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा,उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार व अन्य सभी पटल सहायक उपस्थित रहे ।