बलरामपुर / (राष्ट्र की परम्परा)।डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए नगर क्षेत्र बलरामपुर के तुलसी पार्क वार्ड, नई बस्ती में नालियों की साफ सफाई, एंटी लारवा छिड़काव का निरीक्षण पैदल भ्रमण कर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने नालियों की साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव आदि देखा, कुछ नालियों में मच्छर के लारवा पनपते गए, जिलाधिकारी द्वारा नगर वासियों से वार्ता कर नालियों की साफ-सफाई एवं एंटी लारवा छिड़काव किए जाने के बारे में पूछा गया। नगर वासियों ने बताया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से नालियों की साफ सफाई की जा रही है लेकिन पॉलिथीन से नालियां चोक होने के कारण पानी जमा हो जाता है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई एवं एंटी लारवा छिड़काव कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सफाई नायक को नगर क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में नियमित फागिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई का रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज