
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) राजकीय बाल गृह (बालिका) निधरिया, में निवासरत बालिकाओं को दीवाली के त्यौहार पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा दो सेट कपड़े, जूता, मोजा, बालिकाओं के छोटे बच्चों को दो सेट कपड़ा, बेबी कीट एवं पालना के साथ मिष्ठान का वितरण किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं से उनकी शिक्षा, कौशल एवं अन्य रूचियों पर विस्तार से वार्ता की गयी। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षिका को निर्देशित किया कि बालिकाओं के लिए एक लाईब्रेरी एवं इच्छुक बालिकाओं का शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश एवं कौशल विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षिण दिलाने का कार्य किया जाए। जिलाधिकारी से उपहार पाते हुये बालिकाओं में हर्षोल्लास का महौल देखा गया।
इस अवसर जिलाधिकारी ने संस्था में वृक्ष रोपड़ भी किया गया। संस्था में जिलाधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी अधीक्षिका राजकीय बाल गृह(बालिका) निघरिया, बलिया उपस्थित रहे है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम