Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने जिला पूर्ति , खाद्य सुरक्षा , व अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय...

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति , खाद्य सुरक्षा , व अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा मंगलवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय, खाद्य सुरक्षा कार्यालय एवं अल्पसंख्यक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति कार्यकाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई जिसमें तौकिक अहमद खान पू.लि., आशीष सिंह पू.लि., सीताराम सिंह वाहन चालक एवं नारायण यादव चपरासी अनुपस्थित पाए गए।

ये भी पढ़ें –अमित शाह ने की सुरक्षा बैठक, कहा – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी भी अनुपस्थित मिले। खाद्य सुरक्षा कार्यालय के निरीक्षण में आशुतोष कुमार चौबे डीआई, अजीत कुमार त्रिपाठी एफएसओ एवं विजय प्रकाश एफएसओ अनुपस्थित मिले। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने के सख्त निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

ये भी पढ़ें –हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की सेहत पर दी अपडेट, झूठी खबरें फैलाने वालों पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में कार्यायलयों की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी को कार्यालय में समय से उपस्थित होने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी शिकायतें लेकर आपके कार्यालय में आता है, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उसे व्यक्ति की शिकायतों को सुने एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से उसका निस्तारण करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments