
बदायूं(राष्ट्र की परम्परा) मंगलवार 13 फरवरी को सुबह 8:00 बजे करीब बदायूं से भारतीय किसान यूनियन( महात्मा टिकैत) बदायूं के जिला अध्यक्ष परवेज़ आलम के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का एक दल गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए निकला ही था कि, जिला प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स भेजकर जिला अध्यक्ष परवेज आलम सहित तमाम पदाधिकारी को परवेज आलम के आवास स्थित भारतीय किसान यूनियन कार्यालय में ही हाउस आरेस्ट कर लिया गया, जिस कारण कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि भले ही जिला प्रशासन ने आज हमें नजर बंद कर दिया है लेकिन किसानों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी।
जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हम अपने अन्नदाताओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे, महासचिव रामस्वरूप ने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, जिला सचिव शहजाद हुसैन ने कहा सरकार को किसने की परेशानियों को गंभीरता से समझना चाहिए।
जिला प्रभारी श्रीराम और तहसील अध्यक्ष शिव कुमार सहित अन्य लोगों ने भी किसानों के अधिकारों की लड़ाई आखरी सांस तक लड़ने की शपथ ली।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव