देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जनपद के थाना मदनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकड़ी तिवारी में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। प्रथम दृष्टया शव पर किसी प्रकार की स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
मृतक की पहचान के लिए पुलिस कर रही प्रयास
पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार मृत युवक का हुलिया—एकहरा बदन, गेहूंआ रंग बताया गया है। उसने नीले रंग का लोवर, लाल स्वेटर, नीला-हरा शर्ट, नीला जैकेट और ग्रे रंग का मफलर पहन रखा था। दाहिने हाथ में कड़ा और पैरों में हवाई चप्पल पाई गई है।
देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पुलिस आसपास के थानों में सूचना भेजकर पहचान के प्रयास में जुट गई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई के बाद मोर्चरी हाउस देवरिया भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मामला दुर्घटना, बीमारी या किसी आपराधिक घटना से जुड़ा हुआ तो नहीं है।
इसे भी पढ़ें – रणनीति, साहस और राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक लेफ्टिनेंट जनरल जे.एफ.आर. जैकब
आमजन से की गई सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को देवरिया में अज्ञात युवक का शव से संबंधित कोई भी जानकारी हो या मृतक की पहचान से जुड़ा कोई सुराग मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
संपर्क नंबर—
थानाध्यक्ष मदनपुर: 9454403228
क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर: 9454401407
पुलिस का कहना है कि पहचान होते ही आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
