Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedभोर से ही लगी रही भक्तो को भिड़ चप्पे चप्पे पर मुस्तैद...

भोर से ही लगी रही भक्तो को भिड़ चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भक्तो ने किया जलाभिषेक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत दीर्घेस्व नाथ मंदिर पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा रहा भोर से भक्तो की भीड़ मंदिर आने लगी। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के भक्तो ने आस्था से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सलेमपुर क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला, और सलेमपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेई पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और मंदिर में सुचारू रूप से भक्तो के दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे । इस संदर्भ में मंदिर के महंत जगरनाथ दास से बात करने पर उन्होंने ने बताया की इस महाशिवरात्रि पर सलेमपुर पुलिस का कार्य सराहनीय रहा कही भी हो हल्ला नहीं हुआ इसका पूरा श्रेय सलेमपुर प्रशासन को जाता है ।वही सलेमपुर के अलग अलग स्थानों पर स्थित शिवालयों में भी भक्तो ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया जिसमे ग्राम डुमवलिया के प्राचीन शिव मंदिर इस शिव मंदिर पर शिव महा पर्व के एक दिन पहले से ही हरी कृतन का आयोजन किया गया , इस मंदिर पर मेले का भी आयोजन प्राचीन काल से किया जाता है ।ग्राम डुमवलिया में शिव मंदिर की व्यवस्था में कालिका तिवारी , सिंकू तिवारी , बबलू तिवारी, बंबम तिवारी,मनोज मदेशिया, अखिला नंद तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments