
प्राथमिक विद्यालय बागापार द्वितीय में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बागापार द्वितीय में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एम.एल.सी देवेंद्र प्रताप सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सिसवां धीरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी सदर अंकिता सिंह,पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के संस्थापक विजय बहादुर सिंह,जी एस वी एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनंजय सिंह रहें । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, बैज अलंकरण,अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जिनमें नवोदय विद्यालय में चयनित निकिता मद्धेशिया तथा अटल आवासीय विद्यालय हेतु चयनित शिवम,आदित्य तथा रुचि और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक कक्षा के प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया ।विद्यालय के छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें नामांकन अभियान गीत स्वच्छता अभियान गीत,फन डांस,फ्लावर डांस सहित कई मनमोहन प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षा समाज की नींव है जिसके बल पर देश का उत्थान निर्भर है। उन्होंने एक देश एक समान शिक्षा की पद्धति को लागू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत की समृद्धशाली ,गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समान शिक्षा आवश्यक है। शिक्षक समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं इसलिए सभी अधिकारी गण शिक्षकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार करें। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा,दीनदयाल इंटर कालेज के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सिसवां धीरेन्द्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सदर बैजनाथ सिंह, तथा धनंजय सिंह प्रधानाचार्य ने संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया । इस दौरान अखिलेश पाठक , डॉ सुधाकर राय ,राकेश सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह,राधेश्याम गुप्ता,महेश सिंह, रानू सिंह,गोविंद मिश्रा,वरुण त्रिपाठी,अशफाक खां , धन्नू चौहान ,भूपेंद्र सिंह, मनोज वर्मा , आशीष सिंह, जितेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह,नवनीत पटेल, नवनीत पाण्डेय,निमिषा सिंह, अर्चना चौबे,रश्मि मिश्रा,नीलम चौरसिया रीना उपाध्याय,निरुपमा सिंह, मधु शर्मा , किरन त्रिपाठी,प्रियंका वर्मा, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, सुमित पटेल ,वीरेंद्र नायक,राजन मिश्रा साकेत जैन ,अशोक सिंह,अनिल चौरसिया , महेंद्र यादव ,संतोष तिवारी ,पवन कुमार, सरिता यादव ,वेद प्रकाश मिश्र सहित तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहें। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम