Saturday, November 15, 2025
HomeUncategorizedजननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ी

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ी


छात्रों के लिए बड़ी राहत, ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में विभिन्न स्नातकोत्तर, स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 13 जुलाई 2025 कर दी गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस. एल. पाल ने दी।

बताया गया कि विवि परिसर के एमए (11 विषयों), एमए संगीत (गायन एवं तबला), एमएससी, एमएससी कृषि, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, पीजी डिप्लोमा (5 विषय), बीबीए, बीए-एलएलबी (5 वर्षीय), बीएससी कृषि, बीसीए (AI), बीएफए, बीलिब, आईएससी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है।

इसके अतिरिक्त संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीपीएड, एलएलबी, एमएड, बीसीए, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड आदि में भी प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments