देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के मोहनी देवी गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 23 वर्षीय शिव शंकर राजभर उर्फ मनी राजभर, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था, चार्जिंग के दौरान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

शिव शंकर परिवार का इकलौता सहारा था। छोटी सी उम्र में ही उसने जिम्मेदारियां अपने कंधों पर उठा ली थीं। रोज़ सुबह रिक्शा लेकर निकलता और देर रात लौटकर परिवार की ज़रूरतों को पूरा करता था। लेकिन बुधवार की दोपहर एक झटके ने उसकी ज़िंदगी और परिवार दोनों की खुशियाँ छीन लीं।

गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां अपने बेटे के शव से लिपटकर बार-बार यही कह रही थी कि “अब घर कैसे चलेगा?” ग्रामीण भी ग़ुस्से और दुख में डूबे हैं। उनका कहना है कि खराब तारों और असुरक्षित चार्जिंग व्यवस्थाओं की लापरवाही का खामियाज़ा शिव शंकर जैसे निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता है।

शिव शंकर की मौत ने पूरे गांव को हिला दिया है। यह सिर्फ़ एक हादसा नहीं, बल्कि उस सच्चाई का चेहरा है जहाँ रोज़गार के साधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी आम लोगों की ज़िंदगियों पर भारी पड़ रही है।