
भव्य भण्डारे का किया गया आयोजन
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगरपालिका बरहज केवटलिया स्थित प्राचीन श्रीहनुमान जी के मंदिर परिसर में चल रहे 9 दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ की पूर्णाहुति धूमधाम से हुई, 31 अगस्त को महायज्ञ प्रारम्भ हुई जिसमें अवध से पधारे हुए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रामलीला का मनमोहक मंचन तथा वृंदावन धाम से पधारे हुए कलाकारों द्वारा दिन में भगवान श्रीकृष्ण की राशलीला का मंचन किया जाता था,जिसे देखने के लिए दूर दूर से भक्तगण आते रहे,और भगवान श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण के मनमोहक दृश्य को देखकर भाव विभोर हो रहे थे। यज्ञ के आयोजक एवं प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत केशरी त्यागी महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ को सफल बनाने में श्रीहनुमान जी के आशीर्वाद से तथा क्षेत्र के भक्तों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।
क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से भव्य रूप से पूर्णावती हुई, जिसमें लगभग 1000 से ऊपर श्रद्धालुओं ने भण्डारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।त्यागी महाराज ने कहा कि क्षेत्र के अपार स्नेह एवं सहयोग की देन हैऔर मैं सभी भक्तों के लिए हनुमान जी से मंगल कामना करते हैं ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!