
गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा) संपूर्ण समाधान तहसील दिवस सदर तहसील में सीडीओ संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में आए हुए सदर तहसील में फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिससे उनके समस्याओं का निष्पक्ष और त्वरित गति निस्तारण हो सके। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे समस्त विभागों के समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील दिवस में आए हुए फरियादियों को समस्याओं को सुन कर निराकरण किया जाता है सदर तहसील सभागार में सीडीओ संजय मीना के अध्यक्षता में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार विकास कुमार नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा व अन्य ने तहसील दिवस में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुना संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया ।
सदर तहसील में ज्यादातर मामले भूमि विवाद के जो न्यायालयों में विचाराधीन थे वही मामले अधिकतर आए हुए थे वादकारियों से कहा कि आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने-अपने वादों को निस्तारित न्यायालय से कर समाधान दिवस पर आएं जिससे बीट पुलिस अफसर व राजस्व टीम को मौके पर भेजकर मामले को निस्तारित कराने का काम किया जा सके। तहसील दिवस में प्रमुख रूप से सीडीओ संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार विकास कुमार नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम