March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बालिका आवासीय विद्यालयों की जांच की कमान महिला अधिकारियों के हाथों में होगी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) |बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों,समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज/जनजाति राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय/राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावासों में अध्ययनरत एवं निवासित छात्राओं के पठन-पाठन,खान-पान, रहन-सहन,चिकित्सा एवं सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं की जांच/निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा प्रत्येक विद्यालय के लिए महिला अधिकारियों को जांच अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी के स्तर से जारी आदेश के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गुलालपुरवा व बेहड़ा हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा,हरिहरपुर रैकवारी,नूरपुर कोट बाज़ार पयागपुर तथा कंचार नवलापुर विशेश्वरगंज हेतु अधि.अधि.न.पा.परि.बहराइच प्रमिता सिंह,सुजौली व कुड़वा मिहींपुरवा हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ.अर्चना सिंह बेंदौरा फखरपुर,लालपुर जलालपुर कैसरगंज तथा नयापुरवा जरवल हेतु डिप्टी कलेक्टर डॉ.पूजा यादव,जमुनहा नवाबगंज व नौतला महसी हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी आकांक्षा यादव,मटेरा रिसिया व बेगमपुर चित्तौरा के लिए एसडीएम सदर पूजा चौधरी तथा ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत बेड़नापुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा बभनी रिसिया में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज हेतु एसडीएम सदर पूजा चौधरी,बिछिया मिहींपुरवा स्थित अनुसूचित जनजाति राजकीय आश्रय पद्धति विद्यालय हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा तथा नगर बहराइच स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास हेतु नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। नामित जांच अधिकारी शासनादेश/चेकलिस्ट के अनुसार प्रत्येक माह आवंटित विद्यालयों को निरीक्षण कर जिलाधिकारी को आख्या उपलब्ध करायेंगे।