
बदायूॅ(राष्ट्र की परम्परा) आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अलापुर व थाना उसहैत क्षेत्र मे पङने वाले पैरामिलिट्री फोर्स/सिविल पुलिस के ठहरने हेतु बने केन्द्रों , जीबी गर्ल्स इण्टर कॉलेज ककराला, मुस्लिम पीजी कॉलेज ककराला, नगर पालिका इण्टर कॉलेज ककराला, केशरी सिंह मैमोरियल इण्टर कॉलेज उसहैत, केशरी सिंह मैमोरियल कन्या इण्टर कॉलेज उसहैत का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
इसके पश्चात पोलिंग बूथ,हाजी असगर इस्लामिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल ककराला (क्रिटिकल सेन्टर), नगर पालिका इण्टर कॉलेज ककराला (पूर्वी/पश्चिमी बूथ), प्राथमिक विद्यालय ग्राम सैदपुर ककराला, पंचायत भवन ग्राम गढ़िया हरदो पट्टी, समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय, केशरी सिंह मैमोरियल कन्या इण्टर कॉलेज उसहैत, प्राथमिक विद्यालय चांद बरेई उसहैत आदि क्रिटिकल सेन्टर, वल्नरेबल/ सामान्य बूथ का निरीक्षण किया गया, तथा पोलिंग बूथो पर चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधि0/कर्म0गण को निर्देशित किया गया ।
More Stories
लद्दाख हादसा: चट्टान गिरने से सेना के अधिकारी समेत तीन शहीद, कई घायल
आज भी प्रासंगिक हैं प्रेमचंद के साहित्यिक व सामाजिक विमर्श– कृष्ण कुमार यादव
नए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह का स्वागत, गोपाल मिश्रा को दी गई विदाई