देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) आज का पेश बजट विकसित भारत निर्माण का पथ प्रशस्त करने के साथ समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास को समर्पित हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का दस्तावेज है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने विगत 10 वर्षों में युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब के उत्थान को समर्पित नीतियों ने उल्लेखनीय परिणाम लाए हैं।सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व तेज विकास के साथ युगान्तरकारी निर्णयों से राष्ट्रोत्थान की दिशा में हम सभी को निरंतर अग्रसर करने वाला बजट हैं- सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी
बजट किसानों, महिलाओं, सीमांत वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ, विकास और कल्याण पर केंद्रित है।यह बजट नये भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है। इस जनहितैषी बजट के लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को बधाई- सांसद रविन्द्र कुशवाहा
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है,वह सर्वस्पर्शी बजट है।यह बजट किसानों,नौजवानों,महिलाओं और आमजन के जीवन को बढ़ावा देने वाला बजट है।इस बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये कई अहम चीजे पेश की गयी है- कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग और उद्योगों के उत्थान को बढ़ावा देते हुए राजकोष में एक अच्छा संतुलन बनाता है। यह एक प्रगतिशील बजट है, जो सभी कसौटियों पर खरा उतरता है। इससे भारत के डेवलपमेंट मिशन को ताकत मिलेगी। ये बजट सबके लिए एक बजट है-राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम
इस बजट में 2047 तक भारत को निरंतर सशक्त, समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने की ललक और झलक दिखती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में क़रीब 25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा पीछे छोड़ आए। चुनावी वर्ष के बावजूद यह बजट लोकलुभावन व चुनावी नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित एक साहसिक बजट है। इस बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय वित्त मंत्री का आभार- विधायक शलभ मणि त्रिपाठी
यह बजट विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है।बजट में कृषि, उद्योग और सामाजिक क्षेत्रों का विशेष ख़्याल रखा गया है।इस बजट का उद्देश्य है कि देश की अर्थव्यवस्था में तेज़ी से विकास हो और सामाजिक समानता का लक्ष्य भी हासिल किया जा सके-विधायक जयप्रकाश निषाद
देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास बेहद जरूरी है,जिसका बजट में पूरा प्रबंध किया गया है। सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर बजट में किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा-विधायक सुरेन्द्र चौरसिया
विकास, सतत विकास, और समावेशी विकास इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा इस बजट से बतायी गयी है। विकास कैसे किया जाना है, विकास की दिशा क्या होगी? इस पर भी यह बजट स्पष्ट है-विधायक दीपक मिश्रा शाका
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की अवधारणा पर आधारित यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है-विधायक सभाकुअंर कुशवाहा
बजट में आधारभूत ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व देने वाला बजट है-एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह
बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। मैं वित्तमंत्री और उनकी टीम को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पेश इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं-जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह
बजट गाँव-गरीब के विकास, महिला सशक्तिकरण, टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहन और किसानों की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है। यह गरीबों, महिलाओं, उत्तम स्वास्थ्य, कृषि विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है-नपाध्यक्ष अलका सिंह
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि