Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुल का टूटा रेलिंग दे रहा बड़ी अनहोनी को दावत

पुल का टूटा रेलिंग दे रहा बड़ी अनहोनी को दावत

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत को मझौली राज ,भाटपार रानी, और बिहार प्रांत से जोड़ने के लिए सलेमपुर भाटपार रानी मुख्यमार्ग में गंडक नदी पर एक पुल है जिसको नादावार घाट पुल के नाम से जाना जाता है। इस पुल से विगत वर्ष में कई लोगो ने कूद कर जान दे दिया वही एक व्यक्ति पुल से गाड़ी की टक्कर से पुल के नीचे गिर कर जान गया चुका है । ये मामले पुराने है बावजूद इसके आज भी इस पुल की रेलिंग कई जगह से क्षतिग्रस्त है जिसपर प्रशासनिक अमला ध्यान नहीं दे रहा । इस टूटे हुए रेलिंग से लोगो को सहम कर पुल पर यात्रा करना पड़ता है ।चुकी इस पुल का निर्माण आज से लगभग 35 से 40 वर्ष पूर्व हुआ था ।ये पुल दो नगर पंचायतों और एक प्रदेश को भी जोड़ता है इस पुल से रोज हजारों यात्री यात्रा करते है ।इस पुल से जिले के आला अधिकारी भी गुजरते रहते है लेकिन किसी भी जिम्मेदार की नजर इस पुल के टूटी हुई रेलिंग पर नही जा रहा है । सवाल ये है की यदि इस पुल से कोई नीचे गिर जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । क्या सरकार के बड़े- बड़े दावे सिर्फ दावे ही रह जायेंगे या फिर इनको अमलीजामा भी पहनाया जायेगा ।ये ही नही एक राज्य मंत्री व सरकार के उपमुख्यमंत्री के चहेते सांसद का क्षेत्र भी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments