
अभी पत्नी के अरमान भी पूरे नहीं हुए हत्यारों ने छुड़ा दिया साथ
(गोविंद मौर्य की रिपोर्ट)
तरकुलवा/देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया के रावतपारा बैकुंठपुर गांव के 26 वर्षीय युवक रोहित विश्वकर्मा की रहस्यमयी गुमशुदगी का अंत दर्दनाक मौत के रूप में हुआ। बीते 8 जुलाई से लापता चल रहे रोहित का शव बुधवार को एक स्थानीय नदी से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार रोहित विश्वकर्मा राघोपुर स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास रहते थे और एक्वा लाइट फुटवियर कंपनी में कार्यरत थे। घटना वाले दिन वह कंपनी के एक सीनियर अधिकारी और एक जूनियर सहकर्मी के साथ विजिट पर निकले थे। इसके बाद से रोहित का कोई पता नहीं चला था। जब फोन बंद मिला और देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
लगातार प्रयासों के बाद स्थानीय पुलिस को नदी किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। शिनाख्त के बाद शव की पहचान रोहित विश्वकर्मा के रूप में की गई। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहित की शादी महज सात महीने पहले ही हुई थी। वह दो भाइयों में छोटा था और परिवार का सबसे जिम्मेदार सदस्य माना जाता था। रोहित की असमय मौत से उनकी पत्नी बेसुध हो गई है, वहीं मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और परिचितों का कहना है कि रोहित व्यवहार में बेहद सरल और मिलनसार युवक था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।
परिजनों ने रोहित की मौत पर गहरा संदेह जताया है और कंपनी के अधिकारियों से सघन पूछताछ की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया से परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पूरे मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी इस पर ध्यान गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझा पाती है या नहीं।
More Stories
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी