महदहा/देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री तिवारी में रविवार सुबह एक खेत में 75 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रामबचन यादव पुत्र इंद्रासन यादव के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब सुबह खेत की ओर जाते समय शव देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव वालों के अनुसार, रामबचन यादव कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे और अक्सर इधर-उधर घूमते रहते थे। उनकी मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
नए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह का स्वागत, गोपाल मिश्रा को दी गई विदाई
“दो बार बिकी ज़िंदगी”: पूर्णिया की विभा देवी की कहानी समाज की चुप्पी पर करारा तमाचा
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा