मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां टीवी और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले 38 वर्षीय मैकेनिक परेश पाल का शव उनकी ही इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

मृतक मूल रूप से पुरानी गुदरी के निवासी थे। परिजनों का कहना है कि परेश आत्महत्या नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है। सबूत के तौर पर परिजनों ने बताया कि मृतक के मुंह पर टेप बंधा था और गले पर गहरे निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं।

घटना की जानकारी के अनुसार, परेश पाल शनिवार सुबह करीब 8 बजे नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे। बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वे दुकान पहुंचे। पत्नी मौसमी पाल ने उन्हें कई बार कॉल किया लेकिन जवाब नहीं मिला। बाद में स्टाफ ने फोन उठाकर घबराते हुए कहा – “जल्दी आइए, भैया का शव फंदे से लटका है।” यह सुनते ही परिवार के लोग दौड़े-दौड़े दुकान पहुंचे। पत्नी मौके पर बेहोश होकर बार-बार गिर रही थी।

घटना की सूचना पाकर मिठनपुरा थाना पुलिस और SSP टाउन वन सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को उतारने से पहले फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

करीब 15 साल पहले परेश की शादी मौसमी पाल से हुई थी। दंपती का एक 5 साल का बेटा भी है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। पत्नी का हाल बेहाल है और परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।